राफेल मामले में कांग्रेस को घेरा, बराला बोले- कांग्रेस ने रचा था प्रपंच

359
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल मामले में कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। आज पंचकूला में उन्होने कांग्रेस और उनके नेताओं पर तीखे हमले किये।
इस दौरान उन्होने कहा कि नागर बैंक घोटाला इंदिरा गांधी जी के समय हुआ, बोफ़ोर्स घोटाला राजीव जी के वक्त हुआ इसके बाद यूरिया और अगस्ता जैसे बड़े घोटाले यूपीए के कार्यकाल में हुए हैं, वहीं 2 जी, 3 जी और कोयले घोटाले इनकी सरकारों में हुए हैं।
बराला ने कहा कि राफेल घोटाले के आरोप कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर लगाए थे, लेकिन उसके बाद कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीन चिट दे दी है। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है।
सुभाष बराला ने कहा कि राफेल मामले में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितताएं नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने अपना झूठ छुपाने के लिए साजिश रची है और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है।