दयाल सिंह कोलियावाली तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

438

आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज के पूर्व चेयरमैन दयाल सिंह कोलियावाली मोहाली अदालत में हुए पेश,विजिलेंस ने रिमांड पर लेने पर लगाई थी याचिका, दोनों पक्षों की दलीलों सुनने के बाद कोर्ट ने भेजा तीन दिन के रिमांड पर।

कोलियावाली की पेशी को लेकर बड़ी सख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता भी मजूद,वही विधायक एनके शर्मा बोले कोंग्रेस का इतिहास रहा है,सत्ता में आकर विरोधियो को दबाना, कोलियावाली के खिलाफ भी राजनीतिक रंजिश के तहत किया केस दर्ज।