गैंगस्टर संपत नेहरा को पंचकूला जिला अदालत ने भेजा जेल ,मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर भिवानी में होगी पेशी

398
File Photo

Sharing will Spread the Awareness

हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस टीम ने सोमवार को भारी पुलिस सिक्योरिटी के बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर गैंगस्टर संपत नेहरा को पंचकूला जिला अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी संपत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब स्पेशल टास्क फोर्स संपत को प्रोडक्शन वारंट पर भिवानी कोर्ट में मंगलवार को पेश करने की तैयारी कर रही है। सोमवार को संपत नेहरा का 7 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था। इससे पहले नेहरा को 11 जून को राहदारी रिमांड पर हैदराबाद से लाया गया था।

6 जून को IG सौरभ सिंह व DIG सतीश बालन के नेतृत्व में लारेंस बिश्नोई गैंग के वांछित अपराधी सम्पत नेहरा को हैदराबाद से गिरफ्तार कर की बहुत बड़ी सफलता हासिल की थी। इस गैंगस्टर ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ राज्यों में आंतक मचाया हुआ था। यह अपराधी दर्जनों हत्याओं, लूट, फिरौती, सुपारी लेकर हत्या करना, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अभियोगों में वांछित है तथा करोड़ो रुपए की सुपारी लेकर हत्या करना इसका मुख्य पेशा है।