राफेल मुद्दे पर बीजेपी हुई आक्रमक , चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को सौंपा ज्ञापन

255

राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद बीजेपी फुल एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। राफेल मुद्दे पर अब बीजेपी कांग्रेस को हर तरफ से घेरने पर लगी है। इसी के तहत मंगलवार को चंडीगाह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने मोर्चा खोल दिया। बीजेपी के शिष्टमंडल ने चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया। उन्होंने ने प्रशासक से अपील की है कि ज्ञापन को वह महमहिम राष्टपति राम नाथ कोविंद तक पहंचाया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस ने बिना तथ्यों के सरकार पर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है।उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के झूठ और उसकी असली चेहरे को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। राहुल गांधी जनता को जवाब दे और इसके साथ ही उन्होंने ने राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग भी की है।

राफेल विषय पर चंडीगढ़ भाजपा द्वारा चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यलय का बुधवार को घेराव किया जाएगा। इस घेराव का मकसद लोगो को बताना है कि कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर तत्थ्यो के बिना भी आरोप लगाये थे और अब कांग्रेस को भारत की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

कोर्ट द्वारा कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को सिख दखो का दोषी करार देते हुए सजा सुनाये जाने पर टंडन ने कहा कि दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है। वही मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होंने ने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम साहिब ने कोर्ट के फैसले का स्वागत तो किया है लेकिन गांधी परिवार के लिए वह सफाई देने के लिए भी नहीं चुके।

वही इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचकर कांग्रेस और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के साथ झूठ बोलने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर मनिंदर सिंह को सौंपा।

गौरतलब है कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी अपने पुरे तेवर में है और कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।