बिहार में 10वीं के रिजल्ट से एक दिन पहले गायब हुई 42 हजार कॉपियां!

377
Representative Image

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और बोर्ड की ओर से बुधवार को नतीजे जारी किए जाने हैं. लेकिन नतीजे जारी होने से एक दिन पहले ही 42 हजार कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के नवादा से 42 हजार कॉपियां जांच के लिए गोपालगंज भेजी गई थीं लेकिन अभी तक साइंस की उन 42 हजार कॉपियों का कोई अता-पता नहीं चला है.

बताया जा रहा है कि जांच के लिए भेजी गई कॉपियों में परीक्षा समिति ने 12 टॉपर छात्रों की कॉपी जांच के लिए मंगवाई तो 42 हजार कॉपियां गायब होने का पता चला. कॉपियां गायब होने की खबर मिलते ही परीक्षा महकमे में हड़कंप मच गया और डीएम के आदेश पर कॉपियां गायब होने को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.