मोहाली नगर निगम की ओर से मंगलवार को प्रॉपर्टी सीलिंग अभियान चलाया गया और प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने के चलते निगम के अधिकारियों ने छह के करीब प्रॉपर्टियों को सील किया। यह करवई लम्मे समय प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वालो के खिलाफ की गई है।
मोहाली नगर निगम की ओर से मगलवार को ओद्योगिक छेत्र फेज-3 में प्लांट न 49 के मालिकों ने तीन साल से प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने के कारण ही सीलिंग की गई है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 में प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले के खिलाफ करवाई करते हुए पांच फैक्ट्रियों को सील किया गया है.हैरानी की बात यह है की ओद्योगिक ईकाईयो के खिलाफ तो करवाई की गई है,लेकिन लम्मे समय से प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले पुलिस विभाग के खिलाफ कोई करवई नहीं की गई है।
निगम अधिकारी अवतार सिंह कलसिया ने बताया कि जिन प्रॉपर्टियों को सील किया गया है उनका करीब पांच साल का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जोकि 9 लाख रूपये के करीब बनता है। उन्होंने कहा कि सीलिंग का अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। कलसिया ने कहा कि जिन प्रॉपर्टियों को सील किया गया है वे पिछले काफी लंबे समय से न तो निगम का नोटिस ले रही थी और न ही टैक्स जमा करवाया जा रहा है। कलसिया ने कहा कि आगामी दिनों में भी अभियान इसी तरह से चलेगा।