31 लाख की लूट मामले में खुलासे का दावा, छह अरोपी गिरफ्तार

313
Image only for representational purposes

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई 31 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. रायपुर पुलिस का दावा है कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉंफ्रेंस लेकर लूट मामले में खुलासा किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद कर ली है.

रायपुर रेंज के पुलिस आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने लूट का षड़यंत्र घटना से काफी पहले ही बना लिया था. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी अलग अलग थानों अपराध के कई प्रकरण दर्ज हैं. 31 लाख रुपये लूट की रकम में से आरोपियों ने पांच लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद मामले में खुलासा किया है.
बता दें कि 14 जुलाई को शराब की दुकान के कलेक्शन एजेंट से 31 लाख रुपए लूट लिए थे. आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से रुपयों के कलेक्शन के लिए ठेका दिया है. एजेंसी के कलेक्शन एजेंट प्रशांत शर्मा ने बीते शनिवार रात मोवा, टिकरापारा और पुरानी बस्ती स्थित शराब दुकान से करीब 31 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इन रुपयों को जमा करने के लिए एक बैग में लेकर वह रात करीब 12.30 बजे डगनिया स्थित ऑफिस जा रहा था, तभी वो अनुपम गार्डन के पास कार सवार 3 युवकों ने उसकी बाइक को रोका और उससे लूटपाट की थी.