J-K: थप्पड़ मारते IG का वीडियो वायरल, फेसबुक पोस्ट कर दी सफाई

477
File Photo

जम्मू कश्मीर के यातायात पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ट्रैफिक) बसंत रथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बसंत ने अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताई है.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए जिसमें बसंत एक शख्स को इडियट कहते हुए लगातार थप्पड़ मार रहे हैं और उसे चुप होने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में बसंत ने उस शख्स को लगातार चार थप्पड़ मारे, इस दौरान बसंत ने वर्दी नहीं पहनी है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई और उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया.

बसंत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वायरल हो रही 40 सेकंड का वीडियो, 25 मिनट की बातचीत के बाद का है. उन्होंने लिखा कि इस शख्स ने बताया था कि वो मेडिकल स्टूडेंट है और छुट्टियां मनाने के लिए श्रीनगर आया है. उसने मुझसे कई राजनीतिक सवाल पूछे, मैंने उस पर भरोसा करते हुए उसकी बातों के सही जवाब दिए. मेरे सभी जवाब सही थे लेकिन राजनीतिक तौर पर गलत थे.

Friends, there is no question of me doing something that would make me lose the kind of affection I've got in J and K….

Posted by Basant Rath on Wednesday, July 18, 2018