17 किलो चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, कार की सीट के नीचे छिपा कर रखा था नशा

397
Image only for representational purposes

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लोकल यूनिट ने पर खुड्डा लहौरा के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार की तलाशी लेने पर पर उनसे 16 किलो 500 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के बीपीओ पिपलेज तहसील भुंतर के रहने वाले हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मंगलवार देर शाम को सूचना मिली थी कि एक हिमाचल नंबर की कार खुड्डा लहौरा की तरफ से गुजर रही है। गाड़ी की सीट के नीचे चरस रखी हुई है। टीम ने तुरंत हरकत में आकर खुड्डा लहौरा ब्रिज के पास नाका लगा लिया। उसके बाद नारकोटिक्स ने दी गई इंफॉर्मेशन के आधार पर गाड़ी को रोक कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से नारकोटिक्स की टीम ने 16 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की। मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और  मामले की जांच शुरू कर दी है।

चंडीगढ़ यूनिट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आए दिन लगातार नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा इस साल की 49 मामलों में का इसर्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की कर चुकी है।