ये तो हम सभी जानते है कि हमारा दिल पूरी जिंदगी बिना रुके काम करता रहता है। ऐसे में सेहतमंद शरीर के लिए दिल का खयाल रखना बेहद जरूरी है। इसके बावजूद भारत में दिल की बीमारियों के चलते हर साल कई मौतें होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ खाने-पीने की आदतें भी आपके दिल को बहुत बीमार कर रही हैं? अगर हम अपने खान-पान पर ध्यान दें तो काफी हद तक दिल को सेहतमंद रख सकते हैं।
अगर आप भी अपनी डाइट में सुधार करोगे तो कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर कम होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सेहतमंद दिल की खातिर आपको हरगिज नहीं खाना चाहिए…
आलू और मकई के चिप्स — आलू और मकई के चिप्स में भरपूर मात्रा में ट्रांस फैट, सोडियम, कार्ब्स और ऐसी बहुत सी चीजें पाई जाती हैं जो आपकी सेहत और दिल के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं हैं। शोधों में इस बात का खुलासा हो चुका है कि जो लोग एक दिन में 200 मिलिग्राम से ज्यादा सोडियम खाते हैं वो दिल की बीमारी से मरने वाले 10 लोगों में से एक होते हैं।
सोडा — सोडा पीने से जलन होने के साथ ही ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। यही नहीं सोडा आर्टरी (दिल से शरीर के बाकी हिस्सों तक खून ले जाने वाली धमनी ) की दीवारों पर तनाव पैदा कर दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा देता है। रोजाना के खान-पान में सोडा का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है।
एनर्जी ड्रिंक्स — एनर्जी ड्रिंक्स में ग्वाराना और टॉराइन जैसे नैचुरल एनर्जी बूस्टर्स होते हैं। ये जब कैफीन के संपर्क में आते हैं तो आपके दिल की धड़कन एकदम से बढ़ जाती है. एनर्जी ड्रिंक्स में बहुत ज्यादा मात्रा में कैफीन होती है जिससे अतालता की शकायत हो सकती है। अतालता का मतलब है आपके दिल की धड़कनों की लय में परिवर्तन।