क्यों करना जरूरी है खून दान, जानिए इसके फायदे…

1033
Representative image

ये तो हम सभी जानते है कि खून दान महा दान कहलाता है। खून दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है। क्योंकि खून दान से लोगों को जिंदगी बचती है, लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि खून दान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमज़ोर पड़ जाता है या फिर इससे एच.आई.वी. होने का खतरा बना रहता है। यहाँ हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, खून दान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं और हां, खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है, कि इस एक कदम से किसी की जान बच पाई।
जानिए खून दान के फायदे…
खून का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है। देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है।
एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।
ब्लड देने से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी, सिफलिस और मलेरिया आदि की जांच की जाती है। इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है।