पंचकूला -20 सितंबर – हरियाणा पुलिस ने ड्रग व नशीली दवाइयों के तस्करों पर आज एक और ‘प्रबल प्रहर‘ करते हुए जिला सिरसा से इनोवा कार में सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से एक लाख 17 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलिया ट्रमाडोल बरामद की है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपियाे की पहचान विकास व सुनील निवासी गांव खारियां तथा गुरविंद्र व कुलदीप निवासी गांव रघुआना के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम आज गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग थाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान चार लोग इनोवा कार में सवार होकर आए और पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार में सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जा से एक लाख 17 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलिया ट्रमाडोल बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिंग थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। चारो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक, बी0 एस0 संधू ने नशा तस्करों व इसमें शामिल अन्य लोगों पर प्रबल प्रहार के माध्यम से लगातार की जा रही कडी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री हामिद अख्तर व उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे ऐसी घटनाओं में शामिल व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई कर ड्रग तस्करी के नेटवर्क को पुर्णतः समाप्त करना सुनिष्चित करें।