गुरमीत राम रहीम की खास हनीप्रीत की नई डिमांड, जेल में मांगी अब यह सुविधा

252
File Photo of Honeypreet

दुष्कर्म के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने अब जेल में नई डि़मांड की है। हनीप्रीत ने जेल में फोन से बात करने की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके लिए उसने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की है। जस्टिस दया चौधरी की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को 11 दिसंबर के नोटिस जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि जेलों में सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए देश भर की जेलों में कैदियों के लिए प्रिजऩ इनमेट कॉलिंग सिस्टम का आरंभ किया गया था। हरियाणा की जेलों में भी कैदियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुविधा के तहत कैदियों को पहले से जांचे जा चुके फोन नंबरों पर रोज 5 मिनट बात करने की सुविधा दी जाती है।

इस सुविधा के लिए हनीप्रीत ने पहले पंचकूला एडिशनल जज की अदालत में अर्जी दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। हनीप्रीत द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबरों को वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था। सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हनीप्रीत के साथ डेरा प्रमुख को हिरासत से भगाने की साजिश में शामिल कई आरोपित अभी फरार हैं।