अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सहित विश्वभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। योग कार्यक्रम का आगाज पीएम मोदी की स्पीच से हुआ। उनकी स्पीच लोगों को सुनाने के लिए सेक्टर 17 में स्क्रीन की व्यव्स्था की गई थी। पीएम की लाइव स्पीच सुनने के बाद समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास शुरू किया। इस आयोजन में मंत्री, सांसद और और कई नेता शामिल हुए। चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मंच पर मौजूद थीं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे ही पूरा चंडीगढ़ योगमयी हो उठा। ट्राई सिटी में आयोजित मुख्य समारोह में चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मंच से उतर कर जमीन पर बैठकर योग किया। योग दिवस को लेकर चंडीगढ़ शहर वासियों में सुबह ही काफी उत्साह देखने को मिला ।शहर के विभिन्न सेक्टरों से सटे पार्कों में निर्धारित समय पर लोग योगा करने पहुंचे। करीब छह बजे शहर के कई पार्क योगाभ्यास से सराबोर दिखे।