डायल- 100 के तहत दी जायेंगी आपदा की भी सेवाएं

372

हरियाणा में आपदा प्रबंधन क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से एकीकृत काल सेंटर सेवा, डायल- 100 के तहत आपदा की सेवाएं भी दी जायेंगी। यह निर्णय मुख्य सचिव डी एस ढेसी की अध्यक्षता में हुई आई टी- प्रिज़्म की बैठक में लिया गया। बैठक में बताया गया कि एकीकृत केंद्रीय कॉल सेंटर सेवाएं होने से बुनियादी ढांचे और आम कॉल प्राप्त करने वाले अधिकारी एवं विशेष कॉल प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं का प्रयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा ,प्रदेश के संसाधनों की बचत होगी।