पीजीआई को मिला एक और अमृत आउटलेट

324

सस्ती व किफायती दामों पर दवाई उपलब्ध कराने को लेकर पीजीआई मे हुआ एक ओर अमृत फ़ार्मेसी का आउटलेट खोल दिया हैं पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर मे डायरेक्टर जगतराम ने अमृत फ़ार्मेसी आउटलेट का उद्घटान किया।

पीजीआई मे अमृत फार्मेसी के कुल 6 आउटलेट खुल चुके हैं ।

इस मौके पर पीजीआई डायरेक्टर जगतराम ने कहा की लोगों को सस्ती ओर किफायती दामों पर दवाई उपलब्ध कराने को लेकर पीजीआई वचनबद्ध हैं और जो लगातार दवाइयां अमृत फ़ार्मेसी मे न मिलने की शिकायत आ रही हैं उन्हें भी जल्द दूर किया जाएगा।
और सभी दवाइयां अमृत फ़ार्मेसी मे उपलब्ध करवाई जाएंगी।