सेना ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन ,स्थानीय लोगों द्वारा सेना पर फैंके पत्थर

386

सेना ने सद्धाव के तहत दक्षिण कश्मीर के सोपियां इलाके के डीके पुरा गांव में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था सेना इफ्तार पार्टी में खानपान का सामान लेकर पहुंची ,लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा खानपान का सामान लेने से इनकार कर दिया गया ।वही कुछ शरारती तत्वो ने सेना पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए . जिसकी वजह से सेना को गोली चलानी पड़ी और चार लोग घायल हो गए. इस झड़प में 4 लड़कियां घायल हो गई हैं, जिनकी उम्र 15-17 साल के बीच है पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.