हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी0 एस0 सन्धू ने कहा कि राज्य में महिला थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिये जल्द ही प्रत्येक थाने में 3 महिला उप- निरीक्षक तैनात की जायेंगी। इसके अतिरिक्त महिला हैल्पलाईन 1091 को भी सैन्ट्रलाईजड करके पुलिस मुख्यालय से मानिटिरिंग की जायेगी ताकि किसी भी अपराधिक आशंका होने की स्थिति में महिलाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जा सकें।
पुलिस महानिदेशक सन्धू आज पंचकुला पुलिस लाईन में राज्य के सभी महिला पुलिस थानाघ्यक्षों, सुपरवायजर अधिकारियों के साथ महिला पुलिस थानों की एक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करने उपरान्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, श्री के0 के0 मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध श्री पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवम् व्यवस्था श्री मोहम्मद अकील, पुलिस महानिरीक्षक कानून एवम् व्यवस्था, पुलिस आयुक्त श्री ए0 एस0 चावला तथा अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों सहित 28 महिला थानाध्यक्ष और 25 सुपरवायजर अधिकारी भी उपस्थित थें।
पुलिस महानिदेशक सन्धू ने आगे कहा कि 73 महिला उप-निरीक्षकों की भर्ती प्रकिया आरम्भ हो चुकी है जिन्हें जल्द ही सभी महिला पुलिस थानों में तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि 400 पुरूष उप-निरीक्षकों के ईलावा 7000 पुलिस सिपाहियों की भर्ती प्रकिया चल रही है जिसमें 1000 महिला सिपाही भी शामिल है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि महिला थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक कमेटी जल्द ही गठित की जायेगी। इस कमेटी में शामिल उच्च अधिकारी प्रत्येक जिला के महिला थानों के कार्यो की समीक्षा करके रिर्पोट देगे ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ इन थानों को ओर अधिक सदृढ किया जा सके।
भारत सरकार की पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत राज्य पुलिस जल्द ही अपना प्रस्ताव केन्द्र को भेजेगी।
2 जून को जसियां में प्रस्तावित जाट आरक्षण आदोंलन के सदर्भ में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि लोकतन्त्र में अपनी बात को शान्ति पूवर्क रखने का सभी को अधिकार है फिर भी प्रदेष में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये हरियाणा पुलिस पूरी तरह से सक्षम है।अन्तर्राज्यीय अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में पूछे गये अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि हाल ही में राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ गुरूग्राम में इस सम्बन्ध में एक बैठक हुई है जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आयेगे।