जापानी कम्पनी ने कई क्षेत्रों में हरियाणा के साथ सहयोग करने में दिखाई रूचि

393

जापानी सॉफ्टवेयर कम्पनी एनईसी के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर कई क्षेत्रों में हरियाणा के साथ सहयोग करने में रूचि दिखाई है । बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि जापानी कम्पनी एनईसी एक सॉफ्टवेयर निर्माता कम्पनी है जिस के प्रतिनिधि मंडल से सुरक्षा , खनन जैसे कुछ विषयों पर चर्चा हुई है। सरकार इन क्षेत्रों में तकनिकी के प्रयोग को बढ़ावा देकर जनता को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द ही इस कम्पनी के इंजीनियर प्रदेश के सुचना तकनिकी विभाग के अधिकारीयों से मिल कर इस विषय को आगे बढ़ाएंगे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के जवाब में मुख्य मंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई, 2018 को देश की प्रतिष्ठित सडक़ मार्ग परियोजना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। सोनीपत जिला के कुंडली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश तक जाने वाला यह केजीपी पलवल में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे में मिलेगा। ऐसे में इस मार्ग के बाद जून माह के अंत तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस मार्ग का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के कर कमलों से कराने का प्रयास किया जायेगा।