समूचे उत्तर भारत में इन दिनों असमान से आफत बरस रही है. कहीं तमतमाते सूरज की गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है गर्म ‘लू’ के थपेड़ों से शहरवासियो का घर से बाहर निकलना काफी भारी पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार गर्म ‘लू’ का प्रभाव अगले 4 से 5 दिनों तक बना रहेगा, जिसके कारण पारा 44-45 ही रहने वाला है। पंजाब, हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर पारा 43 डिग्री को पार कर गया है शहर में सुबह से ही निकली तेज धूप ने मौसम का पारा चढ़ा दिया . मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और गर्म हवा चलने से तापमान 2 डिग्री और बढ़ने का अनुमान है। वही मौसम विभाग के अनुसार 1 जून के आस-पास मानसून आने के संकेत हैं, लेकिन तब तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ेगा।