युवक के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर हत्या, बाद में शव फेंका

259
Photo for representation only.

बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में एक युवक की बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां पर खेतों में बने एक कोठड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई और बाद में शव के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया और शव को दूर फेंक दिया गया।

मृतक की पहचान दहकोरा गांव के ही सचिन के रुप में हुई है वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक सचिन जाखौदा गांव की एक फैक्ट्री में काम करता था।

सचिन का षव गांव के ही खेत में पड़ा हुआ मिला है। जिस खेत में शव मिला है उसके करीब दो एकड़ दूर खेत में बने कोठड़े में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर शराब की खाली बोतल भी मिली है जिससे पुलिस ये मान कर चल रही है कि शराब पीने के बाद कोई विवाद हुआ होगा और उसी के चलते सिर और चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

मृतक के शरीर पर जलने के भी निशान है। आरोपियों ने जलती हुई लकड़ी से भी मृतक को काफी चोट मारी है। गांव वालों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना कर सबूत इकठ्ठा किये हैं। पुलिस जांच अधिकारी सूरजभान का कहना है कि सिर पर्र इंट मारकर हत्या की गई है। हत्यारे मृतक के पहचान के ही हो सकते हैं जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार भी किया जायेगा।