मुख्यमंत्री ने अंबाला में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन का किया उदघाटन 

310
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला जिले के गांव चौड़मस्तपुर में पहुंचे,जहां उन्होंने 100 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार  विकास और जन कल्याण के साथ-साथ किसानों से जुडे मुद्दों पर भी विशेष प्राथमिकता पर काम कर रही है।
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को अंबाला जिले के चौड़मस्तपुर गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने  गांव चौड़मस्तपुर में 5.90 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन का उदघाटन भी किया।  इस मौके पर उन्होंने 78.94 लाख रूपये की राशि से अम्बाला शहर में बनने वाली लघु सचिवालय, अम्बाला शहर में 2.50 करोड रूपये की लागत से बनने वाले स्वर्ण जयंती  पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने धार्मिक और एतिहासिक महत्व के गांव लखनौर साहिब में 37 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले माता गुजरी पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया।  
 
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने विकास की राजनीति का समर्थन किया है और प्रदेश में हुए 5 नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने कार्यक्रम में अम्बाला जिला से सम्बन्धित 5 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के ई गोल्डन कार्ड वितरित किए और बताया कि जिले में अब तक 12000 परिवारों के ऐसे कार्ड तैयार किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया की 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में 115 सरल केंद्र और 4000 अटल सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद 425 सेवाओं और योजनाओं का लाभ जनता को एक ही छत के नीचे से प्राप्त हो जाया करेगा।