जिला मे एसपी का कार्यभार संभालते ही पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने कहा था कि जिला मे क्राइम पर अंकुश लगाना है तो सबसे पहले यहा नशे पर काबू करना होगा। नशे के कारण ही अपराध पनपता है। बीती रात भी श्री दुग्गल के निर्देश पर सीआइए-2 धारूहेडा ने दिल्ली-जयपुर हाईवे से अवैध शराब से भरा ट्रक पकडा है। ट्रक में सवार आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने ट्रक से फर्जी बिल्टी भी बरामद की है। पुलिस ने ट्रक से मिले कागजात के आधार पर ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू की हैं। यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने अनुसार आगे जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सीआइए-2 घारूहेडा को अवैध शराब से भरे उक्त ट्रक की सूचना मिली थी। इस मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही सीआइए-2 धारूहेडा प्रभारी एस आई प्रीतम सिंह को उक्त ट्रक को काबू करने के निर्देश दिए। एसआई प्रीतम सिंह ने एएआई रणबीर, एएसआई अब्दुल रज्जाक, एचसी प्रदीप, ईएएसआइ ईकबाल व सिपाही अनिल के साथ ट्रक को हाईवे पर स्थित खरखडा कट के निकट ट्रक को रोकने का प्रयास किया, परंतु चालक ने ट्रक नहीं रोका। सीआइए टीम ने पीछा कर ट्रक को कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे के पास काबू कर लिया, परंतु उसमें सवार लोग अंधेेरे का लाभ उठा कर पफरार हो गए। पुलिस ने जांच की तो ट्रक में शराब भरी हुई थी। ट्रक से पुलिस ने जमींदार ट्रांसपोर्ट तुंबाहेडी झज्जर की बिल्टी भी बरामद की है, जिसमें ट्रक में किचन व बाथरूम का सामान भरा दिखाया गया है। जांच में पता लगा है कि यही ट्रक पहले भी दो बार अवैध शराब से भरा हुआ पकडा जा चुका है। पुलिस ने ट्रक से करीब 15 लाख रुपये कीमत की 576 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। धारूहेडा थाना पुलिस ने ट्रक से मिले कागजात के आधार पर गांव रतनथल निवासी ट्रक मालिक विष्णु सिंह व अन्य अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।