जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक के काफिले पर हुए पथराव और हमले को लेकर समिति के पद अधिकारियों ने धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें कैप्टन अभिमन्यु का भी हाथ हो सकता है। जिसके बाद पंचकूला पुलिस ने धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि फरवरी 2016 में हुए दंगों में रोहतक स्थित कैप्टन अभिमन्यु की कोठी में आग लगा दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने 51 लोगों को पंचकूला सीबीआई कोर्ट में पेश किया था। संघर्ष समिति के अशोक बलहारा ने आरोप लगाया था कि जब वे कोर्ट से बाहर आए, तो धर्मेंद्र हुड्डा ने उन्हें थप्पड़ मारा था।
इसी मामले को लेकर जसिया में यशपाल मलिक की अध्यक्षता में जाट आरक्षण संघर्ष समिति की कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद यशपाल मलिक प्रेसवार्ता के लिए जसिया से रोहतक आए थे। वापिस जाते समय नए बस स्टैंड के पास ही धर्मेंद्र हुड्डा ने काफीले पर पथराव करवा और अब समिति की तरफ से धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।