जींद में फिशरीज विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सब्सिडी पास करवाने की मांग रहा था रिश्वत

306

जींद में फिशरीज विभाग का एक अधिकारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम को आरोपी के रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने मत्सय विभाग के एफओ को 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी अधिकारी सब्सिडी के पैसे पास करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता रविंद ने बताया कि वह जींद के राजगढ़ दबी गांव का रहने वाला था. और दो एकड़ जमीन में मत्स्य पालन का काम रखा है।

उसे सरकार की सब्सिडी आनी थी, जो करीब एक लाख रुपये से ज्यादा थी, लेकिन यह सब्सिडी दिलवाने की एवज में नरवाना में तैनात एफओ राजेश कुमार वर्मा ने उससे बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उसने 20 हजार रुपए देने से मना कर दिया तो 15 हजार रुपए में सेटिंग हो गई। रविंद्र ने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दे दी। विजिलेंस इंस्पेक्टर सतबीर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जींद तहसीलदार प्रवीन कुमार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।