CBI मामले में कांग्रेस ने तोड़ी धारा 144, मॉल रोड से निकाली रोष रैली

288

सीबीआई निदेशक को बहाल करने के मामले में कांग्रेस ने देश भर में सीबीआई दफ्तरों का घेराव किया। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से सीबीआई दफ्तर तक रोष रैली निकाली और एजी चौक में इसका घेराव किया।

इसके घेराव के बाद कांग्रेस ने धारा 144 तोड़कर मॉल रोड से नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले में जांच को रोकने के प्रधानमंत्री के शर्मनाक प्रयास कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

रजनी पाटिल ने कहा कि राफेल डील मामले में कुछ न कुछ तो गलत हुआ है। सीबीआई के चीफ को हटाने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है जिसमें प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते हैं लेकिन पीएम मोदी ने बिना इनके मशवरे के सीबीआई के मुखिया को हटाया।

यह जनता, संविधान और देश के चीफ जस्टिस का सरेआम अपमान है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।