पंजाब होमगार्ड में तैनात एएसआई के बेटे ने की मोहाली में आत्महत्या

493

अबोहर में तैनात एक पंजाब होमगार्ड में तैनात एएसआई के लड़के में मोहाली में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विपन कुमार के तौर पर हुई। जो फिरोजपुर के गांव चक्क का रहने वाला था।

मिली जानकरी के अनुसार मृतक विपन कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मोहाली फेज-11 में किराये के मकान में रह रहा था,और तीनो लड़के प्राईवेट नेटवर्क कंपनी में नौकरी करते है,देर रात विपिन की फ़ोन पर परिवार के साथ बात करते हुए बहस हो गई और बाद में विपिन गुस्से में ऊपर वाले कमरे में सोने चला गया,लेकिन सुबह देखा की उसने आत्महत्या कर ली थी.

वही फेज-11 थाना प्रभारी गुरमीत सिंह बैंस ने बताया की विपिन ने बिजली वाले तार से गल में फंदा लगाकर आत्महत्या की है,मृतक के पिता पंजाब होमगार्ड में तैनात है,इस लिए उन्हें सूचित कर दिया है,लेकिन परिजन मृतक के शव का

बिना पोस्टमार्टम करवाए ही घर ले गए है।

मतृक के परिजनों का कहना है की विपिन की दिमागी हालात ठीक नहीं थी,और पीजीआई में इसका ईलाज भी चला रहा था.