जींद में दो मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबे 4 लोग

416

प्रदेश में बीते दिनों हुई बरसात के बाद अब उसका असर दिखाई देने लगा है. जींद जिले के गांव बराहा खुर्द में दो मंजिला मकान ढहने से घर में मौजूद 4 लोग मलबे में दब गए. वहीं मकान में बंधे पशु भी मलबे में दब गए. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा परिवार की मदद करने की सराहना की. फिलहाल प्रसाशन मकान में दबे पशुओं को बाहर निकालने में जुट गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.