अपना घर प्रकरण में पीड़िताओं को न्याय मिल गया हैं

491

6 साल की कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार रोहतक के बहुचर्चित अपना घर प्रकरण में पीड़िताओं को न्याय मिल गया हैं पीड़िताओं को न्याय मिल गया। पंचकूला की विशेष सी.बी.आई.अदालत ने संचालिका एवं मुख्य आरोपी जसवंती सहित 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुंई हैं जबकि जसवंती के भाई जसवंत को 7 साल की सजा सुनाई गयी है।