सीबीएसई 10वीं के परीक्षा का परिणाम कल शाम 4 बजे होगा घोषित

482
Photo for representation only.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार है, लेकिन कल यानि की मंगलवार को यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार 29 मई को शाम चार बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रलय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के भीतर 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने परिणाम की तारीख व समय का भी एलान कर दिया।