पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

412

चंडीगढ़ में मनीमाजरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं।पकड़े गए तीन आरोपियों से चोरी के 5 मोटरसाइकिल और 3 एक्टिवा सहित अन्य समान भी बरामद हुआ हैं पकड़े गए आरोपियों पर पंचकूला और चंडीगढ़ के अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के 9 मामले दर्ज हैं यह चोरी की वारदातों को मनीमाजरा और इसके आसपास के इलाको में अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों में से पंचकूला माजरी चौक निवासी संजू का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं। दूसरे दो आरोपी विक्की मनीमाजरा और जोगिंदर मौली जागरां का निवासी हैं। मई 2017 से यह लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे ।