14 साल की नाबालिग लडक़ी को मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार।

402
Photo for representation only.

मोहाली बलौंगी थाने के अधीन पड़ते गांव बड़माजरा में 14 साल की नाबालिग लडक़ी को मकान मालिक द्वारा हवस का शिकार बनाया । पीडि़ता अपने भाई के साथ किरये के मकान में रह रही थी पीडि़ता के मां-बाप बिहार गए हुए थे पीडि़ता के परिवार के आने पर मामले का हुआ खुलासा हुआ। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं फ़िलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी का जा रही हैं ।