दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मामले की सुनवाई के लिए वहां मौजूद एक शख्स ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही बीच बचाव कराने आए उनके बेटे को भी हाथ में चोट लग गई.
दरअसल, ढाई साल से आरोपी पति नरेंद्र सैनी और उसकी पत्नी पूजा अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. दोनों के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 11 साल का और छोटा 9 साल का.
बताया जा रहा है कि नरेंद्र अपने बच्चों से मिलना चाहता था, पर पत्नी की सख्ती के चलते वो उनसे मिल नहीं पा रहा था, इसी बात से वो बेहद नाराज था.
गुरुवार की दोपहर दोनों पति पत्नी केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में आए थे. तभी करीब 2 बजकर 30 मिनट पर नरेंद्र ने फैमिली कोर्ट के बाहर अपनी पत्नी पूजा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
मां और पिता के बीच बचाव कराने आए उनके एक बच्चे के हाथ में भी चोट लग गई. इसी दौरान आस-पास मौजूद वकीलों ने आरोपी नरेंद्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अब संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.