शहीद भगत सिंह की 111 वा जन्म की वर्षगांठ बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया

399

मनीमाजरा शिवालिक गार्डेन मे चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा की अध्यक्षता में चंडीगढ़ की आवाज के बैनर तले शहीद भगत सिंह की 111 वा जन्म की वर्षगांठ बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। शहर के बड़े एडवोकेट, डॉक्टर, इंजीनियर ,व्यापारी गण, मध्यम क्लास ,के लोग बड़ी संख्या में शहीद भगत सिंह को याद करते हुए ।उनके जन्म महोत्सव में शामिल हुए अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कांग्रेस के नेताओं ने शिवालिक गार्डेन का नाम नेहरु गार्डन रखने की मांग की ।भाजपा के नेताओं ने अटल गार्डन रखने की मांग की। भाजपा कांग्रेस लाखों लोगों की शहादत के बाद देश की मिली आजादी को भूलकर अपने राजनेता को प्रमोट करने में लगे हैं ।उन्हें शर्म आनी चाहिए यह जो आजादी मिली शहीदों की शहादत के बाद मिली। चंडीगढ़ की आवाज ने पिछले दिनों चंडीगढ़ के एडवाइजर परिमल राय से मिल कर शिवालीक गार्डन का नया नाम शहीद भगत सिंह पार्क रखने की मांग की। मांग को गंभीरता से समझते हुए गृह सचिव चंडीगढ़ को को अगली कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन शहीद भगत सिंह के शहादत को याद करते हुए जल्द से जल्द शहीद भगत सिंह पार्क के मंजूरी पत्र जारी करेंगे । इस मौके पर महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता राजनेता को अपनी लगी है। उन्हें शर्म आनी चाहिए सड़कों का नाम रेलवे स्टेशनों का नाम पार्को का नाम शहीदों के नाम से रखे जाएं। जिससे बच्चे बच्चे को यह बात मालूम चले शहीदों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली भगत सिंह ने हंसते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया । जिसके कारण आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं ।चंडीगढ़ की आवाज चंडीगढ़ की जनता की सेवा के लिए तत्पर है तत्पर रहेगी । इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट ए. पी. एस. शेरगिल, एक्टिविस्ट प्रितपाल सिंह, अशोक कुमार, क्रांति शुक्ला, ओमकार सैनी , जोगिन्दर जसवंत सिंह ,मेघव पांडे ,बैजनाथ मिश्रा जोगेंद्र, समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |