इनेलो को बड़ा झटका, अजय और दुष्यंत चौटाला के समर्थन में 28 लोगों ने दिया त्याग पत्र

276

फतेहाबाद से इनेलो पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के समर्थन में इनेलो के 28 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर से त्यागपत्र सौंप दिया है।

बता दें कि टोहाना के पूर्व विधायक निशांत सिंह की अगुवाई में फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में इनेलो पार्टी त्यागने का यह सिलसिला चल रहा है।