पूर्व सीएम ओपी चौटाला की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट में हाजिर होने के आदेश

321
File Photo

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को छह करोड़ के आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट के सामने पेश होने के आदेश दिये हैं। यह सुनवाई सात दिसंबर को होगी।

जस्टिस सुनील कुमार सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दाखिल चार्जशीट को लेकर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन को जेल में बंद ओपी चौटाला को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिये हैं।

ओपी चौटाला फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं और वो जेबीटी भर्ती मामले में दोषी पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में अपनी दस साल की सजा काट रहे हैं।

इस मामले में ईडी की तरफ से फाइनल रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें ओपी चौटाला पर मनी लॉड्रिंग केस के तहत कार्रवाई की मांग की है।

ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपी चौटाला ने छह करोड़ नौ लाख रुपये की संपत्ति गैरकानूनी तरीके से प्राप्त की हुई है। यह मई 1993 से लेकर मई 2006 के बीच की है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह केस सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है।

बता दें कि ओपी चौटाला फिलहाल 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती मामले में दस साल की सजा काट रहे हैं, और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।