दुष्यंत चौटाला ने पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा से गुरुग्र्राम में मुलाकात

257

चंडीगढ़ 27 दिसम्बर-इनेलो सेअलग हो जननायक जनता पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला ने पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा से गुरुग्र्राम में मुलाकात की।गुरुग्राम स्थित एमडीएलआर ऑफिस में यह मुलाकात हुई।
मुलाकात के बाद सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि
यह एक पारिवारिक मुलाकात है लेकिन जब दो नेता मिलते हैं तो राजनीतिक बातें होती है।गौरतलब है कि
गोपाल कांडा ने 2014 के चुनावों से पहले हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया था।कांडा व दुष्यन्त की मुलाकात से राजनैतिक कयास लगाए जाने स्वाभाविक हैं क्योंकि दोनों राजनैतिक व्यक्त्तित्व हैं।
गोपाल कांडा अतीत में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल में गृह राज्य मंत्री रहे थे।गोपाल कांडा अतीत में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के परिवार के निकट भी रहे।ऐसी स्थिति में नई राजनैतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे दुष्यन्त की निगाहें भी अपने परिवार के करीब रहे पुराने व्यक्तियों पर है।कांडा सिरसा की राजनीति में जाना पहंचना नाम भी है।
दुष्यन्त का भी पहला प्रयास सिरसा की राजनीति में प्रभुत्व जमाने का है,जहां उनके चाचा व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला की भी पूरी पकड़ है।ऐसी स्थिति में अगर गोपाल कांडा जैसा चेहरा भविष्य में दुष्यन्त चोटाला के साथ जाता है तो उस का लाभ उन्हें सिरसा व हरियाणा में भी मिल सकता है।