पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट रोड़ पर किन्नरों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था जिसके विरोध में आज किन्नरों ने मोहाली के मटौर थाने के बाहर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। थाने के बाहर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। गुस्साए प्रदर्शनकारी किन्नरों ने थाने के बाहर खड़ी चार-पांच गाडिय़ां की तोड़ फोड़ की।
इसके बाद मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. आलम विजय सिंह सहित चार थानों के एस.एच.ओ. किन्नरों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया । पुलिस अधिकारियों ने किन्नरों को आश्वासन दिया कि पुलिस उस सोशल मीडिया पर किन्नरों की वीडियो अपलोड करने वाले का पता लगा कर जांच की जायेगी।