शशि थरूर के बयान की कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने की निंदा, ट्वीट कर कही यह बात

304
Anil Vij .File Photo

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर द्वारा शिवलिंग पर चप्पल से बिच्छू मारने के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।

विज ने कहा है कि शशि थरूर का शिवलिंग पर चप्पल से बिच्छू मारने का बयान धर्मावलंबियों का घोर अपमान है। ऐसे हिन्दू विरोधी लोगों का सभी को बहिष्कार करना चाहिए। इतना ही नहीं विज ने यह भी कहा कि यह व्यक्ति देश के सौहार्द के लिए हानिकारक है।