ट्राईसिटी के पांच स्टूडेंट्स ने हासिल किए 98% से अधिक अंक

378

सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया। भले ही ट्राइसिटी के स्टूडेंट इस बार के परिणाम में टॉप स्टूडेंटस में अपनी जगह न बना पाए हो लेकिन ट्राइसिटी के 5 स्टूडेंटस ऐसे भी है जो 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश के चुनिंदा टापर्स में से अपनी जगह बना चुके है। इन पांच स्टूडेंटस में से डीपीएस सेक्टर 40 चंडीगढ़ के अभिन्न अग्रवाल व भवन विद्यालय पंचकूला सेक्टर 15 स्कूल के अनिकेत, गरीमा गुप्ता, राहुल जसवाल व कृतिका ठाकुर का नाम शामिल है। वही सेक्रेड हार्ट सेक्टर 26 स्कूल की अर्पित सागर ने 98 प्रतिशत, जुडवा बहनों में सौम्या ने 97.2, सान्या ने 96.6 व शिरीषा मेहतानी ने 97.4 शांभी सिंह 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

सेक्टर 15 स्थित पंचकुला भवन विद्यालय के अनिकेत 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ट्राइसिटी में टॉप किया। अनिकेत के अनुसार वह निश्चित समय में कभी पढाई नही करते जब उनका मन करता है वह तभी पढऩे बैठ जाते है अनिकेत ने बताया कि वह आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढाई करना चाहते है उनका इंट्रस्ट सोफ्टवेयर डवेल्पमेंट में है।

केंद्रीय डीएवी सेक्टर 7 की अकुला अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ट्राइसिटी मे दूसरा स्थान प्रााप्त किया है। अकुला के बताया कि वह बड़ी होकर डाक्टर बनना चाहती है ।

सेक्टर 40 स्तिथ डीपीएस स्कूल के अभिन्न अग्रवाल 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं अभिन्न के अनुसार वह दिन में 4-5 घंटे पढाई करते है और वह आईआईटी में इंजीनियरिंग करना चाहते है

सेक्रेड़ हार्ट सेक्टर 26 स्थित स्कूल की जुड़वा बहने सौम्या ने 97.2 व सान्या ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ये बात साबित कर दी है कि वह दोनो बहने न केवल खेल-कूद व डांस में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी नंबर बन है ।