हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मुख्यमंत्री बनने की लालसा पाले हुए है, परन्तु उनका परिणाम जनता तय करेगी।
अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला के बयान को हास्यस्पद करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के किरण चौधरी, अशोक तंवर, कैप्टन अजय यादव, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा कुमारी शैलजा सहित अनेक नेता स्वयं को सीएम घोषित करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता तथा उनके द्वारा चुने हुए विधायक ही राज्य का मुख्यमंत्री तय करते हैं। परन्तु ऐसे स्वयंभू मुखयमंत्री घोषित करने वाले नेताओं में से पता नही कि कोई विधायक भी बन पायेगा या नही।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी निपाह वायरस है, वह जिस भी पार्टी को संपर्क में लेगा, उसका अंत निश्चित है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी मंशा भी साफ करनी चाहिए ताकि प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को अपने वजूद का अहसास हो सके।