बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने वेतन बढ़ोतरी के मांग को लेकर हड़ताल की शुरू

477
Photo for representation only.

बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने वेतन बढ़ोतरी के मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. इस हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है. दो दिन चलने वाली हड़ताल की वजह से 85 हजार बैंक शाखाएं बुधवार और वीरवार बंद रहने वाली हैं. इसकी वजह से लोगों को बैंक से जुड़ी कई सेवाएं लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक समेत कुछ निजी बैंकों की शाखाएं भी आज और कल बंद रहेंगी.इसकी वजह से बैंक में 39 लाख इंस्ट्रमेंट्स के क्लीयरेंस पर असर पड़ेगा. ये इंस्ट्रमेंट्स 21,700 करोड़ रुपये की वैल्यू के हैं.
इस हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक , कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और पंजाब एंड सिंध बैंक पहले ही कह चुके थे कि उनके यहां बैंकिंग सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा था कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों में से उनके बैंक के भी कर्मचारी हैं.
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का हमें पहले से ही पता था. इसलिए हमने इन हालात से निपटने की तैयारी कर ली थी. इसके लिए हमने बैंकों से पहले ही कैश जमा कर लिया था, ताकि समय पर इसे एटीएम में डाला जा सके.
दरअसल वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति नहीं बन पाई है. इसके बाद 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी 30 मई से हड़ताल पर जा चुके हैं. इनकी यह हड़ताल दो दिन चलने वाली है.