जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार दोपहर को आतंकियों ने पुलवामा जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर ग्रेनेड फेंका. आतंकियों ने त्राल में एनसी नेता मोहम्मद अशरफ भट्ट के घर ग्रेनेड फेंका इस हमले में अभी किसी के घायल होने की सुचना नहीं मिली है.
गौरतलब हैं कि मई महीने की शुरुआत में भी आतंकियों ने शोपियां में विधायक मोहम्मद युसुफ के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया था. इस हमले से विधायक के घर की ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी.