दुनिया देखने का ख्वाब कई आंखें देखती हैं, लेकिन इसे सच कुछ ही कर पाती हैं। पंजाब के एक कपल ने हाल ही अपने इस ख्वाब को पूरा किया। हालांकि उन्होंने पूरी दुनिया तो नहीं देखी। लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए 23 देशों का रुख जरूर किया। पंजाब के प्रभसिमरन सिंह 22 मार्च को पत्नी जसलीन कौर के साथ चंडीगढ़ से लंदन के लिए निकले थे, वो भी बाय रोड। यह सफर करीब 20 हजार 600 किलोमीटर लंबा रहा। इस कपल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी इस दिलचस्प यात्रा को लोगों के साथ साझा किया।
प्रभसिमरन ने बताया कि वे एक दिन में 600 से 700 किलोमीटर तक ड्राइव करते थे। इस सफर के दौरान दोनों ने ड्राइविंग की। इतना ही नहीं, उन्होंने इस सफर के दौरान आने वाले हर देश में दो-तीन मिनट का स्टे भी किया।
प्रभसिमरन और जसलीन की यह यात्रा 23 देशों से गुजरी। इस दौरान वह चंडीगढ़, म्यांमार, थाइलैंड, लाओस, चीन, कीर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, यूरोप में एंट्री, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस से इंग्लैंड तक रहा। अब वे स्कॉटलैंड और आयरलैंड होते हुए वेल्स से जाएंगे। वेल्स से वे फिर इंग्लैंड में लंदन पहुंचेंगे। बता दें, इस यात्रा में 73 दिन का समय लगा।