छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्‍सलियों का हमला, कैमरामैन की मौत

262
Photo for representation only.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दूरदर्शन से जुड़े लोग एक कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गए थे जहां पर कुछ नक्सली उनसे मिले।

उन्होंने उनसे पूछताछ की। जब उन्हें यह पता चला कि यह दल दूरदर्शन चैनल से जुड़ा है तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई है। हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई। नक्सली हमले में अबतक तीन लोगों की मौत हुई है।