चंडीगढ़ शहर के बच्चो को समर वेकेशन हो चुके हैं और जगह जगह समर कैंप भी लगये जा रहे हैं इसी तरह समर वेकेशन में बच्चो को शास्त्रीय नृत्य की बारीकियां सिखने के लिए कार्मेल कान्वेंट स्कूल सेक्टर -9 में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा हैं ट्रेनर राहुल एवं नंदनी यहाँ 55 बच्चो को शास्त्रीय नृत्य की ट्रेनिंग दे रहे हैं वर्कशॉप में शास्त्रीय नृत्य के लिए सबसे ज़्यादा क्या ज़रूरी हैं उसे बताया जा रहा हैं खासकर फेस एक्सपेरशन कैसे होने चाहिए यह बताया जा रहा हैं ट्रेनर राहुल ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य के लिए सबसे प्रमुख चेहरे के भाव होते हैं इसलिए इस वर्कशॉप में बच्चो को चेहरे के भाव के बारे में सिखाया जा रहा हैं और उन्हें हर बोल एवं स्टेप पर किस तरह के भाव होंगे उसको प्रक्टिस करवाई जा रही हैं इस दौरान वर्कशॉप में हिस्सा ले रही समायरा जैन ने कहा की उन्हें इस वर्कशॉप में बहोत मज़ा आ रहा हैं और वह डांस के साथ साथ खूब मस्ती भी कर रही हैं आर्यता ने कहा की वह पहली बार इस तरह की क्लास में आयी हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा हैं कोलंबी ने कहा यह क्लास मुझे बहोत अच्छी लगती हैं में यहाँ शास्त्रीय नृत्य सीख रही हूँ और यहाँ मेरे नए दोस्त भी बन गए हैं पविका ने कहा यह वर्कशॉप बहोत अच्छी हैं हमे यहाँ शास्त्रीय नृत्य के बारे में सिखने को मिल रहा हैं वही मिष्टी ने कहा मुझे क्लासिकल डांस शुरू से ही पसंद हैं इस डांस में आर्ट हैं जिसे हमे सिखने का मौका मिल रहा हैं
ट्रेनर राहुल ने बताया इस वर्कशॉप का ग्रैंड फिनाले 3 जून को होगा और इसमें सब विद्यार्थी परफॉर्मेंस देंगे पुष्पांजलि की लाइव परफॉर्मेंस शाम 6 बजे कार्मेल कान्वेंट स्कूल सेक्टर -9 में होगी जिसमे बच्चो की ओर से शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी