मोहाली एस.टी.एफ को मिली सफलता , दस किलोग्राम चरस सहित दो व्यक्तियों गिरफ्तार

392

पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहीम छेड़ राखी हैं उसी के मद्देनज़र मोहाली एस.टी.एफ ने दस किलोग्राम चरस सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजन तथा गुलाम नबी बताए जाते हैं। दोनों आरोपी जिला मालेरकोटला के रहने वाले हैं।

एस.टी.एफ के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई. मलकीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने लांडरां चौंक के नजदीक इन्हे काबू कर लिया। आरोपियों की कार रोक कर तालाशी ली गई तो कार की डिग्गी में से चरस बरामद हुई जिसका वजन करने पर दस किलोग्राम हुआ।

दोनों खिलाफ पुलिस स्टेशन एस.टी.एफ. फेज-4 मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एस.टी.एफ. के एस.पी. राजिन्द्र सिंह सोहल ने बताया कि एस.टी.एफ. को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति काले रंग की स्विफ्ट कार में हरियाणा के पानीपत शहर से चरस लेकर आ रहे हैं।

आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया की वह पिछले करीब एक साल से वह चरस पीने का आदी हो गया और हरियाणा के पानीपत शहर से अपनी कार में चरस लाकर खुद नशा करने तथा बेचने लग गया। वह ज्यादा कमाई करने के चक्कर में वह यह काम करने लग गया।