रामदेव का किंभो ऐप गूगल प्ले स्टोर से घंटे भर में हटाया गया

359

योग गुरू रामदेव ने बीएसएनल के साथ पार्टनर्शिप करके सिम लॉन्च करने के बाद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो
को लॉन्च किया है. बताया गया कि यह ऐप वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है. लेकिन गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को लॉन्च के कुछ घंटों में ही हटा लिया है.

बहरहाल लॉन्च से कुछ से समय के बाद ही इस ऐप को लोगों ने जल्दी डाउनलोड किया और घंटे भर में 30 हजार से ज्यादा डाउनलोड कर लिए गए. और कुछ अब यूजर्स का कहना है कि
गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप गायब हो गया है. गूगल प्ले स्टोर से घंटे भर में हटाया गया