दिल्ली से हीरोइन लेकर आए दो नाइजीरियन को मोहाली एस.टी.एफ. स्टाफ ने किया गिरफ्तार

467

मोहाली एस.टी.एफ. स्टाफ ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। दोनों नशा तस्करों की पहचान फ्रैंक तथा चिन्नोए के रूप में हुई है। एस.टी. एफ. का कहना है कि यह दोनों नशा तस्कर दिल्ली से हीरोइन लाकर मोहाली में बेचने आए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों को पुरानी पुलिस लाईन फेज-11 मोहाली के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया।