ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 2 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

291

बल्लमगढ़ के सेक्टर 25 स्थित एयरगोन एयर गैसइज वर्कशॉप में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग हुए बुरी तरह झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेज गया है, जहां सभी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर DCP ,ACP, SDM सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। मृतकों के शव को फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में रखवाया गया है और पुलिस ने पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि देर शाम वर्कशॉप में 5 कर्मचारी काम कर रहे थे कि अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और वह सभी चपेट में आ गए। जिसमें दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई । तो वही 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाए गए कर्मचारी की मानें तो वह कंपनी में काम कर रहा था तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और सभी लोग इधर से उधर जाकर गिर पड़े। उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता कि कितने साथी घायल हुए हैं और कितनी साथियों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।